काव्या मारन की टीम सनराइजर्स को मिला नया कप्तान, इस युवा खिलाड़ी पर खेला बड़ा दांव

काव्या मारन की टीम सनराइजर्स को मिला नया कप्तान, इस युवा खिलाड़ी पर खेला बड़ा दांव


साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA20 का चौथा सीजन ऑक्शन के साथ और भी रोमांचक हो गया है. जोहानिसबर्ग में हुए इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगी, वहीं काव्या मारन की टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने भी सुर्खियां बटोरीं. टीम ने न केवल कई नए खिलाड़ियों को खरीदा बल्कि अगले सीजन के लिए नए कप्तान का भी ऐलान कर दिया है. 

इस युवा खिलाड़ी को बनाया अपना कप्तान

सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 25 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है. स्टब्स टीम के साथ पहले सीजन से जुड़े हुए हैं और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से कई बार टीम को जीत दिला चुके हैं. उन्हें एडन मार्करम की जगह टीम में बतौर कप्तान शामिल किया है. मार्करम ने सनराइजर्स को दो बार 2023 और 2024 में ट्रॉफी जिताने में अहम योगदान दिया था, लेकिन हाल ही में हुए ऑक्शन में डरबन सुपर जायंट्स (DSG) ने उन्हें 7 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड राशि में खरीद लिया. ऐसे में टीम को नया कप्तान चुनना पड़ा.

स्टब्स का अब तक का प्रदर्शन

ट्रिस्टन स्टब्स ने SA20 के पिछले तीन सीजन में शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने उस सीजन 723 रन बनाए थे और उस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 140.11 का था. उनकी कई पारियां टीम की जीत में निर्णायक साबित हुईं हैं. इसी वजह से सनराइजर्स ने उन्हें टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है. सीजन शुरू होने से पहले ही स्टब्स को रिटेन किया गया था, इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को प्री-साइन किया गया.

ऑक्शन में बड़े दांव

ऑक्शन के दौरान सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने कई मजबूत खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है. इनमें क्विंटन डी कॉक, मैथ्यू ब्रीट्जके, एनरिक नॉर्खिया, सेनुरन मुथुसामी, पैट्रिक क्रूगर, लूथो सिपामला, मिचेल वैन बुरेन, जॉर्डन हरमन, जेम्स कोल्स, क्रिस वुड, लुईस ग्रेगरी, सीजे किंग, जेपी किंग और बेयर्स स्वानेपेल शामिल हैं. इन खिलाड़ियों के आने से टीम और भी संतुलित नजर आ रही है.

सनराइजर्स का पूरा स्क्वॉड

ट्रिस्टन स्टब्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मैथ्यू ब्रीट्जके, अल्लाह गजनफर, मार्को यानसन, एडम मिल्ने, एनरिक नॉर्खिया, जॉर्डन हरमन, सेनुरन मुथुसामी, लुईस ग्रेगरी, पैट्रिक क्रूगर, बेयर्स स्वानेपेल, लूथो सिपामला, मिचेल वान बुरेन, क्रिस वुड, सीजे किंग और जेपी किंग. 



Source link

Leave a Reply