भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप में बहुत बड़ा कीर्तिमान रच डाला है. पहले दमदार गेंदबाजी और फिर तूफानी बैटिंग के दम पर टीम इंडिया ने यूएई को 9 विकेट से हराया. फिलहाल भारत की सिर्फ 27 गेंदों में आई जीत चर्चा का विषय बनी हुई है. ICC के किसी फुल मेंबर द्वारा यह टी20 क्रिकेट में दूसरी सबसे तेज जीत है. फुल मेंबर देशों में सबसे कम गेंद खेलकर टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है, जिसने 2024 में ओमान को सिर्फ 19 गेंद खेलकर हरा दिया था.
टी20 में सबसे कम गेंद खेलकर जीतने वाली टीम (फुल ICC मेंबर)
साल 2024 में इंग्लैंड ने ओमान के खिलाफ 48 रनों का टारगेट सिर्फ 19 गेंदों में हासिल कर लिया था. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत आ गया है, जिसने UAE को महज 27 गेंद खेलकर हरा दिया है. श्रीलंका ने 2014 में नीदरलैंड्स को मात्र 30 गेंदों में हरा दिया था. जिम्बाब्वे ने भी महज 30 गेंद खेलकर टी20 मैच में मोजाम्बीक को हराया था.
- इंग्लैंड – ओमान को 19 गेंद में हराया
- भारत – UAE को 27 गेंद में हराया
- श्रीलंका – नीदरलैंड्स को 30 गेंद में हराया
- जिम्बाब्वे – मोजाम्बीक को 30 गेंद में हराया
टीम इंडिया ने रचा इतिहास
टी20 एशिया कप की बात करें तो सबसे कम गेंद खेलकर जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है. इससे पहले भी ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के ही नाम था, जिसने 2016 में UAE के खिलाफ 61 गेंद खेलकर 82 रनों का टारगेट चेज कर लिया था. अब भारतीय टीम ने अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर करके मात्र 27 गेंदों में टारगेट चेज कर लिया है. अफगानिस्तान भी श्रीलंका के खिलाफ 61 गेंदों में जीत प्राप्त कर चुका है. यह कारनामा उसने साल 2022 में किया था.
यह भी पढ़ें:
IND vs UAE: कुलदीप-दुबे का कहर, सिर्फ 31 रनों के भीतर ऑलआउट UAE; एशिया कप में भारतीयों का जलवा
Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत की धमाकेदार जीत, आसानी से जीता सुपर-4 का पहला मैच