ग्वांगजू (दक्षिण कोरिया)50 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भारत की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी गुरुवार को वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप 2025 की इंडिविजुअल कैटेगरी में भी हार गईं। वहीं, 15 वर्षीय गाथा खडके इस सीजन के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली देश की एकमात्र रिकर्व तीरंदाज बनीं।
वर्ल्ड चैंपियनशिप में छठी बार हिस्सा ले रही दीपिका को राउंड ऑफ 32 में इंडोनेशिया की दियानंदा चोइरुनिसा ने 5 सेट के मैच में 6-4 से हराया। जबकि 14वीं वरीयता प्राप्त गाथा ने तीसरे दौर में वर्ल्ड नंबर-8 जर्मन ओलिंपियन मिशेल क्रॉपेन बाउर को 6-4 से हराया।
साउथ अफ्रीका के ग्वांगजू शहर में चल रही वर्ल्ड चैंपियनशिप में अब सभी की नजरें शुक्रवार को होने वाले प्री-क्वार्टर फाइनल पर होगी। जहां भारत की युवा तीरंदाज गाथा पेरिस ओलिंपिक चैंपियन और दुनिया की नंबर एक लिम सी-ह्योन के रूप में अपने करियर की सबसे बड़ी चुनौती का सामना करेंगी। एक अन्य मुकाबले में 22 साल की कोरियाई खिलाड़ी लिम ने दो सेट में छह परफेक्ट 10 के साथ अंकिता भगत को 6-2 से हराया था।
गाथा से आखिरी उम्मीद, रिकर्व में 6 साल से मेडल नहीं जीते
भारत के लिए युवा गाथा आखिरी उम्मीद हैं और यह देखना होगा कि डेब्यू कर रही पुणे की यह खिलाड़ी 2019 में डेन बॉश के बाद रिकर्व वर्ग में देश को पहला मेडल दिला पाती हैं या नहीं। तब भारतीय पुरुष टीम ने सिल्वर मेडल हासिल किया था। उसके बाद 2021 और 2023 के सीजन में रिकर्व तीरंदाज खाली हाथ लौटे। मौजूदा टूर्नामेंट में भारत ने पुरुष टीम वर्ग में ऐतिहासिक स्वर्ण और मिश्रित टीम में रजत पदक जीता है। ये दोनों पदक कंपाउंड वर्ग में आए।

ऋषभ यादव, अमन सैनी और प्रथमेश फुगे की भारतीय टीम ने पुरुषों की कंपाउंड कैटेगरी के फाइनल में फ्रांस को 235-233 से हराकर गोल्ड जीता था।
ऐन मौके पर 8 पॉइंटर लगाकर हारीं दीपिका
दुनिया की पूर्व नंबर एक तीरंदाज दीपिका की शुरुआत खराब रही। उन्होंने पहले सेट में 25 के स्कोर से शुरुआत की, जबकि दियानंदा ने 27 के स्कोर से 0-2 की बढ़त बना ली। दूसरा सेट दीपिका ने 28 अंक के साथ जीता और स्कोर 2-2 कर दिया।
फिर इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने तीसरे सेट में दो तीर परफेक्ट 10 और एक 9 में मारा। जिससे दीपिका को 27-29 से हार का सामना करना पड़ा और वह 2-4 से पिछड़ गईं। दीपिका और दियानंदा दोनों ने चौथे सेट में समान 29 जुटाए, जिससे इंडोनेशिया की खिलाड़ी 5-3 से आगे हो गईं।
निर्णायक सेट में अहम मौके पर दीपिका ने 8 अंक पर निशाना साधा, जिससे स्कोर 27-27 से बराबर रहा और दियानंदा 6-4 से मुकाबला जीत गईं। दीपिका वर्ल्ड चैंपियनशिप में छठी बार मेडल जीतने में नाकाम रहीं।

दीपिका वर्ल्ड चैंपियनशिप में छठी बार मेडल जीतने में नाकाम रहीं।
गाथा ने वर्ल्ड नंबर-8 को 6-4 से हराया
भारत की युवा तीरंदाज गाथा ने पहले दौर में अजरबेजान की फातिमा हुसैनली को 7-1 (26-26, 27-25, 27-26, 28-24) से हराया। फिर ब्रिटेन की थिया रोजर्स को 6-0 (28-27, 27-26, 29-28) से करारी शिकस्त दी।
गाथा की सबसे बड़ी परीक्षा तीसरे दौर में दुनिया की 8वें नंबर की जर्मन की ओलिंपियन और वर्ल्ड कप की पूर्व ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मिशेल क्रॉपेन बाउर के खिलाफ थी, लेकिन वर्ल्ड रैंकिंग में 176वें नंबर मौजूद गाथा ने कोई हड़बड़ी नहीं दिखाई और मैच 6-4 से जीत लिया। भारतीय खिलाड़ी ने 28-26, 27-27, 27-28, 28-28, 28-27 से जीत दर्ज की।

गाथा खडके ने जर्मनी की तीरंदाज को हराया।
डेब्यू वर्ल्ड कप में प्री-क्वार्टर फाइनल तक पहुंचीं थी गाथा
जुलाई में मैड्रिड वर्ल्ड कप से सीनियर कैटेगरी में डेब्यू करने वाली महाराष्ट्र की गाथा ने वहां प्री-क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था। उन्होंने इस साल की शुरुआत में नेशनल ट्रायल्स में क्वालीफिकेशन में 686 अंक हासिल करके सबको चौंका दिया था। यह प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों के बीच सर्वोच्च स्कोर था।
—————————————————-
आर्चरी से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
भारतीय विमेंस तीरंदाजी टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल से चूकी

पेरिस ओलिंपिक 2024 के बाद भारत की रिकर्व आर्चरी एक बार फिर बड़े मंच पर फेल रही। बुधवार को वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप में दीपिका कुमारी की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम को मामूली अंतर से ब्रॉन्ज मेडल मैच गंवाना पड़ा। इतना ही नहीं, मिक्स्ड पेयर और मेंस कैटेगरी के इंडिविजुअल इवेंट्स में भी हमारे रिकर्व तीरंदाज मेडल नहीं जीत सके। पढ़ें पूरी खबर