बरसात का मौसम गर्मी से राहत तो देता है, लेकिन इसके साथ ही एक बड़ी परेशानी घर में घुसने वाले कीड़े-मकोड़े भी लेकर आता है. खासकर रात को जैसे ही कमरे की लाइट ऑन होती है, यह उड़ने वाले कीड़े झुंड बनाकर सीधा घर के अंदर घुस आते हैं. दरअसल ये कीड़े रोशनी की ओर आकर्षित होते हैं. इसीलिए इन्हें अक्सर स्ट्रीट लाइट्स और घर की ट्यूब लाइट के आसपास मंडराते देखा जाता है. इन कीड़ों की वजह से घर का माहौल खराब हो जाता है और कई बार यह खाने-पीने की चीजों को भी संक्रमित कर देते हैं. ऐसे में जरूरी है कि कुछ घरेलू और आसान नुस्खे अपनाकर इनसे छुटकारा पाया जाए.
तुलसी का पौधा लगाएं
तुलसी का पौधा न सिर्फ धार्मिक और औषधीय महत्व रखता है, बल्कि यह कीड़ों को भगाने में भी मदद करता है. दरअसल कीड़ों को तुलसी की महक पसंद नहीं आती है और वह इससे दूर रहते हैं. ऐसे में अगर आप अपने कमरे या खिड़की के पास तुलसी का पौधा लगा लेंगे तो कीड़े अंदर आने से बचेंगे.
प्याज का करें इस्तेमाल
आपको जानकर हैरानी होगी कि प्याज भी इन उड़ने वाले कीड़ों को दूर रखने में कारगर है. प्याज का रस निकालकर उसे स्प्रे बोतल में भर लें और खिड़की-दरवाजे और लाइट के आसपास छिड़क दें. प्याज की तेज गंध से कीड़े घर से दूरी बनाकर रखेंगे.
नीम का तेल है रामबाण
नीम का तेल कीड़ों के लिए सबसे असरदार उपाय माना जाता है. इसे पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भरकर घर के दरवाजे-खिड़कियों पर छिड़क दें. इससे न सिर्फ कीड़े अंदर घुसने से बचेंगे बल्कि पहले से मौजूद कीड़े भी भाग जाएंगे.
खिड़की और लाइट की सफाई जरूरी
बरसात के दिनों में नमी और गंदगी की वजह से कीड़े ज्यादा पनपते हैं. ऐसे में खिड़की और दरवाजों की सफाई नींबू और सिरके के गोल से करें. ट्यूबलाइट और बल्ब को भी अच्छी तरह पोंछ लें. इससे कीड़े घर के अंदर नहीं आएंगे.
नेचुरल एयर प्रेशर बनाएं
दो चम्मच बेकिंग सोडा, नींबू का रस और कुछ बूंदे सिट्रोनेला या यूकेलिप्टस ऑयल की पानी में मिलाकर स्प्रे तैयार कर सकते हैं. इसे रोजाना लाइट और खिड़की के पास छिड़कने पर इसकी महक से कीड़े-मकोड़े दूर हो जाते हैं.
पिपरमेंट लैवेंडर कैंडल का करें इस्तेमाल
मोम को पिघलाकर उसमें पिपरमिंट और लैवंडर ऑयल मिलाकर कैंडल बना सकते हैं. शाम को खिड़की-दरवाजे बंद करके इस कैंडल को जलाएं. इसकी खुशबू से कीड़े पास तक नहीं भटकते हैं.
ये भी पढ़ें-Bown vs White Sugar for Diabetes: ब्राउन शुगर या व्हाइट शुगर…डायबिटीज के मरीजों को क्या खाना चाहिए?