कानपुर9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

एशिया कप में कल, 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होना है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच यह पहला मुकाबला है।
पहलगाम में कानपुर के शुभम द्विवेदी को आतंकियों ने उनकी पत्नी ऐशन्या की आंखों के सामने गोली मार दी थी। ऐशन्या ने इस मैच का विरोध किया है। उन्होंने ANI से बातचीत में कहा- पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए। ऑपरेशन सिंदूर में कई जवानों की जान गई। बावजूद इसके मैच कराया जा रहा है।
मुझे लगता है कि BCCI में इमोशंस नहीं हैं। इन सब की शहादत आपके लिए कोई वैल्यू नहीं रखती। शायद इसलिए, क्योंकि आपके घर से कोई नहीं गया। ऐशन्या ने हाथ जोड़कर पब्लिक से अपील की है कि प्लीज आप लोग मैच का बॉयकाट कीजिए। टीवी पर भी मत देखिए।
भास्कर पोल में अपनी राय दे सकते हैं…
ऐशन्या ने क्या कहा, सिलसिलेवार पढ़िए-

क्रिकेटर्स आप स्टैंड लो ना… ऐशन्या ने पूछा- ये हमारे क्रिकेटर्स कहां सो रहे हैं? सबसे ज्यादा अगर बोला जाता है कि नेशनालिटी है किसी में तो क्रिकेटर्स में होती है। इसीलिए क्रिकेट को एक नेशनल गेम की तरह देखा जाता है। जबकि, हॉकी हमारा नेशनल गेम है। सिर्फ एक-दो क्रिकेटर्स होंगे जो कह रहे कि हमें इंडिया पाकिस्तान का मैच बायकॉट करना है। हम पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहते। क्रिकेटर्स आप स्टैंड लो ना…। BCCI की इतनी हिम्मत थोड़ी ना है कि आपके ऊपर बंदूक रख के आपको गेम खिलवा देगी।

पड़ोसी लड़ लेता है तो आप बात नहीं करते… पाक से मैच कैसे? ऐशन्या ने कहा, क्रिकेटर्स आप अपने देश के लिए स्टैंड लीजिए। लेकिन, आप ऐसे स्टैंड नहीं ले रहे हैं। मैं उन स्पॉन्सर्स, चैनल से भी पूछना चाहती हूं कि आपके अंदर भी 26 लोगों की जान जाने के बाद इंसानियत खत्म हो चुकी है क्या? इतना प्रचार चल रहा है कि ये ऑपरेशन सिंदूर के बाद इंडिया-पाकिस्तान का पहला मैच है।
आप लोगों का इमोशंस खत्म है। आप अपने नेशन के लिए कुछ करना ही नहीं चाहते हो। आपके अंदर कुछ बचा ही नहीं है। आप एक छोटी-सी बात समझिए, आपके साथ आपका पड़ोसी लड़ लेता है तो आप उससे बात नहीं करते हो। आपके पड़ोसी मुल्क ने आकर आपके देश में घुस कर आपके लोगों को हिंदू पूछ कर मारा है। आप उसकी शक्ल देख कर, उसके साथ एक मैच खेलोगे क्या? आपके अंदर मर चुके आंख का पानी खत्म है। शायद ये टॉपिक मैं समझ पा रही हूं।

ऐशन्या ने कहा- पाकिस्तान के साथ मैच खेलकर आप उन्हें फिर तैयार करोगे कि वो आकर हमें दोबारा मारे।
मैच से पाकिस्तान में आया 1 रुपए भी टेररिज्म में जाएगा ऐशन्या ने कहा, मैं 28 साल की हूं और मुझे इतना समझ में आ रहा है कि इस मैच से जितना भी रेवेन्यू बनेगा, ये किस चीज के लिए यूज होगा? सिर्फ और सिर्फ पाकिस्तान इसको टेररिज्म में यूज करेगा। क्योंकि पाकिस्तान में आया हुआ 1 रुपए मात्र टेररिज्म में जाता है। वो देश सिर्फ आतंकवाद देश है। जब आपको यह बात पता है। जब आपके देश में इतनी बार टेररिज्म अटैक हो चुका है तो आप उस देश के साथ मैच खेलोगे? आप उन्हें रेवेन्यू दोगे? आप उन्हें फिर तैयार करोगे कि वो आकर हमें दोबारा मारे। हमारे देश में दोबारा घुसें? दोबारा मारे? क्योंकि मजबूत करोगे ना आप उन्हें।
मैं हाथ जोड़कर कहती हूं- मैच को बायकॉट करिए ऐशन्या ने कहा, जितने लोग मुझे सुन रहे हैं, मैं हाथ जोड़ कर उन सब से यह बोलूंगी कि इस मैच को बायकॉट करिए। आप उस दिन मैच मत देखिए। देखने मत जाइए। टीवी मत ऑन करिए। मैच के टाइम पर आप टीवी नहीं खोलोगे, उनकी व्यूअर शिप नहीं आएगी। उनके पास पैसे नहीं आएंगे। फिर शायद हम एक बदलाव ला सकें।
गवर्नमेंट ने बोला था कि इंडिया पाकिस्तान का मैच नहीं होगा। इंडिया पाकिस्तान डायरेक्टली नहीं खेलेगी। ना पाकिस्तान इंडिया की लैंड में आएगा, ना इंडिया पाकिस्तान की लैंड में आएगा। फिर BCCI ने एक नया रास्ता निकलवा दिया कि हम दूसरे देश में जाकर खेल लेंगे। दुबई में ये गेम हो रहा है।
पहलगाम में नाम पूछकर 26 टूरिस्ट को आतंकियों ने गोली मारी थी

शुभम की फरवरी महीने में ऐशन्या से शादी हुई थी। वह परिवार के साथ कश्मीर घूमने गए थे, तभी आतंकियों की गोली का शिकार हो गए।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी (31) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शुभम द्विवेदी की फरवरी में ही ऐशन्या से शादी हुई थी। 17 अप्रैल को ऐशन्या और उनके परिवार के 11 सदस्यों के साथ शुभम कश्मीर घूमने गए थे। उन्हें 23 अप्रैल को घर लौटना था।
ऐशन्या ने बताया था कि वह बायसरन घाटी के एक रेस्टोरेंट में शुभम के साथ बैठी थीं। दोपहर करीब 2.15 बजे आतंकवादी आए और ताबड़तोड़ गोलीबारी करने लगे। इससे वहां पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। एक आतंकी ने शुभम से उनका नाम पूछा। नाम बताते ही शुभम के सिर में गोली मार दी। शुभम जमीन पर गिर गए और ऐशन्या बेहोश हो गईं।
आतंकियों ने पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। एक नेपाल का नागरिक था। बाकी पर्यटक गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के थे। इसके बाद ही भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया था।
भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट संबंधों को 3 सवाल-जवाब से समझिए



——————–
ऐशन्या से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए-
ऐशन्या बोलीं- आंखों के सामने पति को मारा…दृश्य भूलता नहीं: प्रेमानंद महाराज का जवाब- हर इंसान की उम्र निश्चित, काल ऐसे संयोग बना देता है

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार ने महीनेभर पहले मथुरा में प्रेमानंदजी महाराज से मुलाकात की। शुभम की पत्नी ऐशन्या ने कहा- महाराज मेरे पति को आंखों के सामने मार दिया गया। मैं उस दृश्य को भूल नहीं पा रही हूं। पता नहीं क्यों ऐसा हो गया? उस दिन से मेरे सामने वही मंजर बार-बार आता है। इसके बाद फूट-फूटकर रोने लगती हूं। परिवार वाले मुझे संभालते हैं।
इस पर प्रेमानंद महाराज ने ऐशन्या को समझाया। कहा- भगवान का नियम निश्चित होता है। जिसका जब समय तय होता है, वो उतना ही रहता है। शुभम द्विवेदी एक दिन आगे-पीछे वहां जाते तो, ऐसी घटना नहीं होती। लेकिन, उनकी आयु पूरी हो चुकी थी। इसीलिए ऐसा संयोग बना। पढ़ें पूरी खबर…