IND vs PAK Asia Cup 2025: ओवर कॉन्फिडेंस नहीं रहना…, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कुलदीप यादव के कोच ने दी वार्निंग! जानिए क्या कहा

IND vs PAK Asia Cup 2025: ओवर कॉन्फिडेंस नहीं रहना…, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कुलदीप यादव के कोच ने दी वार्निंग! जानिए क्या कहा


एशिया कप 2025 का छठा मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर हर जगह चर्चा है, सब अपनी-अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं. इस बीच कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडेय ने एएनआई से बात करते हुए टीम इंडिया को बड़ी सलाह और वार्निंग दी है. उन्होंने ये भी कहा कि वह चाहते हैं आज कुलदीप 5 विकेट लें.

कुलदीप यादव एशिया कप 2025 के पहले मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए थे, उन्होंने यूएई की बल्लेबाजी यूनिट को तबाह किया था. कुलदीप ने 13 गेंदों के अपने स्पेल में 7 रन दिए थे और 4 विकेट चटकाए थे, इसमें 3 विकेट उन्होंने एक ही ओवर में लिए थे.

कुलदीप यादव के कोच ने दी वार्निंग !

कुलदीप यादव के कोच ने एएनआई से बात करते हुए कहा, “मेरा ये कहना है कि हमारी टीम बहुत मजबूत है, बहुत आत्मविश्वास में हैं लेकिन इस मैच में ओवर कॉन्फिडेंस नहीं रहना है. पाकिस्तान के खिलाफ हर हाल में मैच जीतना है. हमारी टीम के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, शुभमण गिल अच्छी शुरुआत दें, इसके बाद संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या हैं. हर तरह से ये टीम बल्लेबाजी करने में सक्षम है. लेकिन अगर किसी परिस्थिति में विकेट गिरते हैं तो हड़बड़ाएं नहीं, सिंगल डबल से साझेदारी करें और पहले बल्लेबाजी करते हुए कम से कम 250 रन बनाने की जरुरत है.”

पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट लें कुलदीप यादव- कोच

उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ़ करते हुए कहा अगर पहले गेंदबाजी करें तो उन्हें 150 पर रोकने की जरुरत है. “20 ओवरों के खेल में पूरी नजर रखनी होगी. मैं चाहता हूं कि जिस तरह उन्होंने पहले मैच में गेंदबाजी की, उसी तरह इसमें भी करें और पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट लें.”

IND vs PAK मैच में कैसी होगी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच?

कुलदीप के कोच ने पिच को लेकर कहा कि बहुत ज्यादा चाइनामैन फेंकने की जरुरत नहीं है. यहां गेंद रूककर आती है, गुगली करने की कोशिश करनी है. सबसे ज्यादा जरुरी लेंथ है, इसे पकड़कर रखना है.

दुबई स्टेडियम में पिच की बात करें तो यहां एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. यहां तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनर्स के लिए मदद रहती है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 210 के आस-पास का स्कोर बनाना होगा. टॉस जीतकर यहां पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही रहेगा.





Source link

Leave a Reply