आज दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा. 2025 एशिया कप का यह सबसे बड़ा मैच कहा जा रहा है. हालांकि, एक तरफ इस मैच के बॉयकॉट की भी चर्चा चल रही है. दोनों टीमें भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ेंगी. यहां जानिए इस मैच में रनों की बारिश देखने को मिलेगी या विकेटों की झड़ी लगेगी.
जानें दुबई की पिच का कैसा रहेगा मिजाज
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट मौसम को देखते हुए तेज गेंदबाज और स्पिनर्स, दोनों के लिए मददगार रहने वाली है. शुरुआत में यहां नई गेंद से तेज गेंदबाजों को अच्छी उछाल मिलती है. वहीं गेंद स्विंग भी होती है. पुरानी गेंद से यहां स्पिनर्स हावी हो जाते हैं. ऐसे में इस मैच के हाई स्कोरिंग होने के काफी कम चांस हैं.
इसी मैदान पर खेला गया था भारत और यूएई का मैच
भारत और यूएई के बीच मैच इसी मैदान पर खेला गया था. इस मैच में भारत के स्पिनर्स का रोल काफी बड़ा रहा था. कुलदीप यादव ने सिर्फ सात रन देकर 4 विकेट झटके थे. वहीं शिवम दुबे ने भी तीन विकेट निकाले थे. भारत ने आसानी से यह मैच जीत लिया था.
सबसे बड़ा सफल रन चेज़
इस मैदान पर सबसे बड़ा सफल रन चेज़ 184 रनों का है, जो 2022 में श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ हासिल किया था. वहीं दुबई में सबसे बड़ा स्कोर भारतीय टीम के नाम है. भारत ने यहां अफगानिस्तान के खिलाफ 2022 में 212 रनों का स्कोर बनाया था.
टॉस की भूमिका क्या रहेगी?
दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में 54 बार वो टीम जीती है, जिसने टॉस जीता है. इस मैदान पर टॉस हारने वाली टीम को 40 मैचों में जीत मिली है. दुबई के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 46 मैच और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 48 मैच जीते हैं.