BCCI Announced Team India For Australia Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत की ए टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम में जगह नहीं दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम के दोनों स्टार प्लेयर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑफिशियल सीरीज से पहले भारत की ए टीम के लिए खेलना चाहते थे, लेकिन बीसीसीआई ने रोहित और विराट दोनों को टीम इंडिया में नहीं चुना. रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत की ए टीम के लिए मैच खेलकर ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले खुद को साबित करना चाहते थे.
रोहित-विराट कर रहे ODI के लिए प्रैक्टिस
रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन ये दोनों खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में अभी भी खेल रहे हैं. रोहित शर्मा भारत की ODI टीम के कप्तान हैं. इन दोनों प्लेयर्स को भारत की ए टीम में नहीं लिया गया है, इसका मतलब ये है कि अब ये खिलाड़ी अक्टूबर महीने में ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया में नजर आ सकते हैं. विराट और रोहित दोनों ने ब्रोंको टेस्ट और यो-यो टेस्ट पास कर लिया है. विराट और रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले नेट में खूब पसीना बहा रहे हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ODI सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया की ए टीम के बीच 30 सितंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के पहले मैच के लिए टीम इंडिया की कमान रजत पाटीदार को सौंपी गई है. वहीं दूसरे और तीसरे मैच में तिलक वर्मा कप्तानी करते नजर आएंगे. लेकिन भारत की वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा को कप्तान बनाना तो दूर, भारतीय स्क्वाड में भी शामिल नहीं किया गया है. वहीं विराट कोहली को भी इस सीरीज से दूर रखा गया है.
भारत का पहला मैच- 30 सितंबर, कानपुर
भारत का दूसरा मैच- 3 अक्टूबर, कानपुर
भारत का तीसरा मैच- 5 अक्टूबर, कानपुर
भारत का पहले वनडे मैच के लिए स्क्वाड
रजत पाटीदार (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विपरज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य और सिमरजीत सिंह.
भारत का दूसरे और तीसरे मैच के लिए स्क्वाड
तिलक वर्मा (कप्तान), रजत पाटीदार (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विपरज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह.
यह भी पढ़ें