दुबई में एशिया कप क्रिकेट मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया। लेकिन टीम इंडिया की जीत पर जैसा जश्न हर बार नजर आता है, इस बार ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है। कहीं जश्न तो कहीं पर सन्नाटा नजर आया।
.
इंदौर के राजवाड़ा पर हाथों में तिरंगा लेकर लोग जुटे। यहां पर पहले से पुलिस तैनात थी। लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं ग्वालियर के महाराजवाड़ा और जबलपुर के मालवीय चौक पर सन्नाटा पसरा दिखा। भोपाल में भी कुछ ऐसे ही हाल रहे।
उज्जैन में पुलिस ने टावर चौक पर पहले ही एहतियातन चौपाटी को बंद करा दिया था। हालांकि फैंस ने नारेबाजी कर आतिशबाजी की।
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद हो रहे इस मैच को लेकर मध्यप्रदेश में कई जगह विरोध प्रदर्शन भी हुआ। 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले और 7 मई को हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये पहला मौका था, जब दोनों देशों की क्रिकेट टीमें आमने-सामने थी।
देखिए तस्वीरें

इंदौर के राजवाड़ा पर लोग हाथों में तिरंगा लेकर जुटे। पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की।

जबलपुर में टीम इंडिया की जीत पर फैंस ने आतिशबाजी की।

उज्जैन में क्रिकेटप्रेमियों ने जमकर आतिशबाजी की। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।

भोपाल की सड़कों पर फैंस में उत्साह नहीं दिखा। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।

उज्जैन में भारत–पाकिस्तान के मैच के पहले लोगों ने महाकाल मंदिर में पूजन-अर्चना की।
मैच को लेकर विरोध प्रदर्शन भी

भोपाल के पीर गेस्ट स्थित मंदिर के बाहर जय मां भवानी हिंदू संगठन ने प्रदर्शन किया।

भोपाल में ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी ने मैच रद्द करने की मांग की।
पटवारी ने पीएम का बयान दिलाया याद एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा- प्रधानमंत्री ने कहा था कि “टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते।” उन्होंने याद दिलाया कि देश के 26 भाई-बहनों की शहादत के बाद पाकिस्तान के साथ मैच पर बहस होना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि जो लोग पहले अलग बात करते थे, अब अलग बात कर रहे हैं, उन्हें पहचानना जरूरी है।
पटवारी ने कहा कि एक समय बीजेपी और उससे जुड़े संगठन पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच पर पिच जांचते थे और देश में नफरत फैलाते थे। उस समय वे मैच को लेकर उत्तेजना फैला देते थे। आज वे चुप क्यों हैं, यह सोचने की बात है। पटवारी ने कहा कि पाकिस्तान नफरत का सामना खुद कर रहा है। हम प्रेम, प्यार और सभ्यता वाले लोग हैं।

पटवारी ने कहा कि जो पहले अलग बात करते थे, अब अलग कर रहे हैं, उन्हें पहचानना जरूरी है।
सिंघार ने केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधा भारत-पाकिस्तान मैच पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘आप पाकिस्तान से व्यापार नहीं करना चाहते, चर्चा नहीं करना चाहते, लेकिन खेल के मैदान में ब्रांडिंग और पैसा कमाने के लिए आप पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के साथ खेलना चाहते हैं? उन्होंने सीधे तौर पर जय शाह और अमित शाह से सवाल पूछा कि उनका ‘पाकिस्तान प्रेम’ वापस क्यों आया।
सिंघार ने यह भी पूछा कि क्या दुबई में हो रहे मैच को लेकर उनकी भावनाएं देश की भावनाओं से अलग हैं उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “क्या आप पाकिस्तान प्रेमी हो गए हैं।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार रविवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर पहुंचे थे।
इस खबर के मिनट टु मिनट अपडेट के लिए नीचे लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए।