IND vs PAK: ‘जंग कर लेते, लेकिन वो भी…’, नो हैंडशेक पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने दिया विवादित बयान

IND vs PAK: ‘जंग कर लेते, लेकिन वो भी…’, नो हैंडशेक पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने दिया विवादित बयान


एशिया कप 2025 में रविवार को पाकिस्तान को शिकस्त देने के बाद भारतीय प्लेयर्स ग्राउंड पर नहीं आए. टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया, टॉस के समय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी हाथ नहीं मिलाया. इस पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ गीदड़ भभकी देते हुए कहा कि इससे अच्छा जंग ही कर लेते. पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी इस प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सलमान अली आगा ने प्रेजेंटेशन में न जाकर सही किया.

रशीद लतीफ ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया के साथ बातचीत में कहा, “पहले भी जंग हुई हैं, लेकिन हमने हमेशा हाथ मिलाए हैं. ये बातें जीवनभर कलंक बनकर रहेंगी. खेल भावना को लेकर पूछे गए सवाल पर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि कुछ चीजें खेल भावना से परी होती हैं.

रशीद लतीफ ने क्या कहा?

अपने इंटरव्यू में सुनील गावस्कर जावेद मियांदाद के बारे में बात करते हैं, लेकिन उन्होंने कभी नहीं कहा कि उन्होंने हाथ नहीं मिलाया. हम अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व करते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि जो भी हुआ वो सही नहीं था.”

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने गीदड़ भभकी देते हुए कहा, “जंग ही कर लेते, वो भी यही की पूरी तरह से. भारत को युद्ध करना चाहिए था, पीछे नहीं हटना चाहिए था.”

उन्होंने आगे कहा, “अपनी गलतियों को छिपाने के लिए बहुत सी राजनितिक बातें हो रही है. जमीन स्तर पर क्या हुआ? निजी तौर पर मुझे बहुत बुरा लगा.”

शोएब अख्तर भड़के

भारतीय प्लेयर्स द्वारा पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने को लेकर शोएब अख्तर ने पीटीवी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, “मैच को पोलिटिकल मत बनाओ.” हालांकि उन्होंने जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई दी.

अख्तर ने आगे कहा, “हम आपके बारे में अच्छी बात कर रहे हैं, हम ये भी कह सकते हैं. आप ग्रेस दिखाओ, हैंडशेक करो, लड़ाई घरों में भी होती है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप इसे इस स्तर पर लेकर जाओ. जो सलमान अली आगा ने किया, वो सही किया.”

बता दें कि सलमान अली आगा प्रेजेंटेशन में नहीं आए थे, क्योंकि वह नाराज थे कि भारतीय प्लेयर्स ने उनकी मैदान पर बेइज्जती की. क्रिकेट में भी पाकिस्तान की एक न चली, पूरे मैच में टीम इंडिया हावी रही और अंत में 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. भारत अपने ग्रुप (A) में टॉप पर काबिज है.

एशिया कप 2025 में दूसरी बार कब होगा IND vs PAK मैच

ग्रुप स्टेज में पूरी संभावना है कि भारत और पाकिस्तान ही सुपर-4 में जाएंगी. पाकिस्तान का अगला मैच यूएई के साथ है, जिसे जीतना उनके लिए बहुत मुश्किल नहीं होगा. अगर दोनों सुपर-4 में गईं, तो 21 सितंबर को दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी.





Source link

Leave a Reply