बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन मंगलवार को जयपुर पहुंचे। एयरपोर्ट से निकलते ही वरुण सीधे जगतपुरा स्थित सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी पहुंचे। यहां वरुण धवन ने स्टूडेंट्स से बात करते हुए कहा- आप लोग मुझे वरुण भैया बोल रहे हैं। इसलिए आप लोगों से एक बात शेयर करना
.
इसके बाद वरुण धवन ने सभागार में बैठे स्टूडेंट्स से पूछा कि यहां पर बैठे लड़के कितने संस्कारी हैं? कितनी लड़कियां कुंवारी है? स्टूडेंट्स ने हूटिंग कर इसका जवाब दिया। इसके साथ यहां यूनिवर्सिटी सभागार में छात्रों के बीच जमकर डांस किया। लोगों की खूब तालियां बटोरीं।

वरुण धवन ने स्टेज पर पहुंचकर अपनी फिल्म के गाने पर डांस किया।
‘खम्मा घणी’ कहकर सभी का अभिवादन किया
स्टेज पर आते ही वरुण ने पारंपरिक अंदाज में ‘खम्मा घणी’ कहकर सभी का अभिवादन किया। उन्होंने जयपुर को अपनी पसंदीदा जगह बताते हुए कहा- मेरे लिए राजस्थान और जयपुर का हमेशा से खास कनेक्शन रहा है। मेरी फिल्मों से लेकर मेरी पर्सनल लाइफ तक, यहां की मिट्टी से एक अलग अपनापन महसूस होता है। इस नई फिल्म की शूटिंग का एक बड़ा हिस्सा भी राजस्थान में हुआ है। जयपुर से प्रमोशन की शुरुआत करना मेरे लिए बेहद खास है। इससे बेहतर शुरुआत कहीं और हो ही नहीं सकती।

जगतपुरा स्थित सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी में पहुंचे वरुण धवन।
मुंबई में लॉन्च किया गया था ट्रेलर
दरअसल, फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का ट्रेलर हाल ही में मुंबई में लॉन्च किया गया था, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। यह फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन शशांक खेतान ने किया है और धर्मा प्रोडक्शन ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म में वरुण धवन के साथ जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

वरुण धवन से स्टेज से स्टूडेंट्स के साथ बातचीत की।

वरुण धवन ने स्टेज से स्टूडेंट्स सेल्फी भी खींची।

वरुण धवन ने डांस से पहले स्टेज पर पड़े फूलों को हटाया।

फैंस सेल्फी लेने वरुण धवन के पास पहुंची। एक्टर ने साथ में फोटो क्लिक करवाई।

यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के बीच पहुंचे एक्टर वरुण धवन।

वरुण धवन ने ‘खम्मा घणी’ कहकर सभी का अभिवादन किया।

जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे वरुण धवन। यहां से सीधे प्रमोशन की लोकेशन पर पहुंचे।