The defamation case against Shah Rukh Khan is still pending. SAMEER WANKHEDE CAN SOON file petition again | खत्म नहीं हुआ शाहरुख पर मानहानि का केस: समीर वानखेड़े की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई, सीरीज के जरिए छवि बिगाड़ने का आरोप

The defamation case against Shah Rukh Khan is still pending. SAMEER WANKHEDE CAN SOON file petition again | खत्म नहीं हुआ शाहरुख पर मानहानि का केस: समीर वानखेड़े की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई, सीरीज के जरिए छवि बिगाड़ने का आरोप


3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

IRS अधिकारी समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान, गौरी खान और सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड के प्रोड्यूसर के खिलाफ मानहानि की याचिका दायर की थी। बीते हफ्ते दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका में संशोधन करने के सुझाव के साथ सुनवाई टाल दी थी, लेकिन ये केस अभी खत्म नहीं हुआ है।

समीर वानखेड़े संशोधन के बाद दोबारा याचिका दायर कर रहे हैं, जिसकी सुनवाई जल्द दिल्ली हाईकोर्ट में हो सकती है। समीर वानखेड़े का आरोप है कि आर्यन खान की डायरेक्टोरियल सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड में उनसे मिलता-जुलता किरदार दिखाया गया, जिससे उनकी छवि बिगाड़ी गई और मानहानि हुई।

26 सितंबर को समीर वानखेड़े की पहली याचिका पर सुनवाई हुई थी। तब जस्टिस पुरुषेंद्र कुमार कौरव ने उन्हें याचिका में संशोधन करने का सुझाव देते हुए इसे दिल्ली में दायर करने का उचित कारण पूछा था। उन्होंने कहा-

QuoteImage

आपकी याचिका दिल्ली में सुनवाई योग्य नहीं है। मिस्टर सेठी (समीर वानखेड़े के वकील), कारण और क्षेत्राधिकार को देखें। अगर आपका मामला यह होता कि ‘मुझे कई जगहों पर, जिनमें दिल्ली भी शामिल है, बदनाम किया गया है और अधिकतम नुकसान दिल्ली में हुआ है’, तो हम इसे समझ सकते थे और इस मामले पर यहीं दिल्ली में विचार करते।

QuoteImage

कोर्ट द्वारा कहा गया कि वो याचिका खारिज नहीं रह रहे हैं, लेकिन इसमें पुनः विचार और बदलाव करने का समय दे रहे हैं, जिसके बाद इसे दोबारा सूचीबद्ध किया जाएगा।

क्यों शाहरुख के खिलाफ दायर की गई याचिका?

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है। सीरीज को शाहरुख खान के रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।

ये सीरीज बॉलीवुड के बैकड्रॉप पर बनी है। इसके पहले एपिसोड में बॉलीवुड की सक्सेस पार्टी का सीन है, जिसके बाहर कुछ लोग ड्रग का सेवन करते नजर आए हैं। इसी दौरान एक जांच अधिकारी की एंट्री होती है, जो बॉलीवुड के लोगों को ड्रग केस में फंसाने की मंशा के साथ वहां पहुंचता है। ये किरदार समीर वानखेड़े से काफी मिलता है। सीरीज रिलीज होने के बाद उस किरदार की लगातार समीर वानखेड़े से तुलना की जा रही है।

ये सीरीज 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।

ये सीरीज 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।

आर्यन खान के ड्रग केस में जांच अधिकारी थे समीर वानखेड़े

2 अक्टूबर 2021 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने गोवा जा रहे कोर्डिएला क्रूज से आर्यन खान और उनके दोस्तों को ड्रग लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। तत्कालीन जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की टीम, पैसेंजर बनकर शिप पर चढ़ी। रात 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चली छापेमारी में कोकीन और चरस सहित दूसरे ड्रग्स बड़ी मात्रा में जब्त किए गए।

आर्यन खान को इस मामले में कई हफ्तों तक आर्थर रोड जेल में रखा गया था। जमानत के कागजात में देरी के कारण आर्यन 30 अक्टूबर को आर्थर रोड जेल से रिहा हुए। फिर 27 मई, 2022 को आर्यन खान और 5 अन्य को पर्याप्त सबूत के अभाव में क्लीन चिट दे दी गई।

NCB ने ड्रग्स मामले में 6,000 पेज की चार्जशीट दायर की, जिसमें आर्यन खान समेत 14 आरोपियों के खिलाफ शिकायत की गई थी।

NCB ने ड्रग्स मामले में 6,000 पेज की चार्जशीट दायर की, जिसमें आर्यन खान समेत 14 आरोपियों के खिलाफ शिकायत की गई थी।

इस रेड के चलते समीर वानखेड़े भी जांच के दायरे में आ गए थे। उस समय उनकी और शाहरुख खान के बीच हुई चैट भी पेश की गई थी। चैट में शाहरुख, समीर वानखेड़े से मदद मांग रहे थे।

विवादों में है सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड

इस सीरीज में कई बॉलीवुड एक्टर्स ने कैमियो किया है। सीरीज के 7वें एपिसोड में रणबीर कपूर को ई-सिगरेट पीते दिखाया गया है। जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है।

IANS के अनुसार, यह शिकायत विनय जोशी नामक व्यक्ति ने दर्ज कराई। उनका कहना है कि शो के सातवें एपिसोड में रणबीर कपूर ई-सिगरेट का इस्तेमाल करते दिखे, लेकिन इस दौरान किसी तरह की हेल्थ वॉर्निंग या डिस्क्लेमर नहीं दिया गया।

शिकायत के बाद NHRC ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय को नोटिस भेजा है। आयोग ने कहा कि मंत्रालय इस तरह के कंटेंट को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए। आयोग ने यह भी कहा कि इस तरह के सीन युवा दर्शकों पर गलत असर डाल सकते हैं।



Source link

Leave a Reply