First glimpse of Arbaaz Khan’s daughter seen | अरबाज खान की बेटी की पहली झलक आई सामने: अपनी नन्हीं परी को सीने से लगाए नजर आए एक्टर, कैमरों से बचती दिखीं पत्नी शूरा खान

First glimpse of Arbaaz Khan’s daughter seen | अरबाज खान की बेटी की पहली झलक आई सामने: अपनी नन्हीं परी को सीने से लगाए नजर आए एक्टर, कैमरों से बचती दिखीं पत्नी शूरा खान


41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान हाल ही में एक बच्ची के पेरेंट्स बने हैं। शूरा ने 5 अक्टूबर को बेटी को जन्म दिया है। डिलीवरी के तीन दिन बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

इस दौरान अरबाज अपनी बेटी को गोद में लिए नजर आए। इंस्टाग्राम पर एक पैपराजी अकाउंट द्वारा शेयर किए गए वीडियो में, अरबाज काले रंग की शर्ट पहन नजर आ रहे हैं। उनकी गोद में कपड़ों में लिपटी उनकी बेटी भी देखी जा सकती है। गाड़ी में बैठने से पहले एक्टर ने वहां मौजूद पैपराजी को स्माइल करते हुए इशारों में शुक्रिया कहा।

वहीं, शूरा पैपराजी से बचती दिखीं। वो अरबाज के पीछे तेजी से गाड़ी की तरफ बढ़ जाती हैं। शूरा लोअर-टीशर्ट में कैप और मास्क लगाए नजर आ रही हैं।

शूरा रवीना टंडन की मेकअप आर्टिस्ट थीं और पहली बार अरबाज से उनके जरिए ही मिली थीं।

शूरा रवीना टंडन की मेकअप आर्टिस्ट थीं और पहली बार अरबाज से उनके जरिए ही मिली थीं।

5 अक्टूबर को हुआ था बेबी गर्ल का जन्म

बता दें शूरा खान को शनिवार को डिलीवरी के लिए मुंबई के पी.डी. हिंदुजा अस्पताल में एडमिट किया गया था। इस दौरान अरबाज पत्नी के साथ मौजूद थे। डिलीवरी के चलते परिवार के कुछ सदस्य भी अस्पताल पहुंचे थे। शूरा की मां, सोहेल खान और अरबाज के बेटे अरहान अस्पताल के बाहर देखे गए थे।

इसके पहले 29 सितंबर को अरबाज और शूरा ने बेबी शावर का ग्रैंड सेलिब्रेशन होस्ट किया गया था। इसमें करीबी परिवार और दोस्त शामिल हुए थे। सलमान खान भी इस खुशी के मौके पर पहुंचे थे।

शूरा अरबाज से 23 साल छोटी हैं।

शूरा अरबाज से 23 साल छोटी हैं।

बता दें कि 58 साल की उम्र में अरबाज दूसरी बार पिता बने हैं। शूरा से पहले अरबाज की शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी। उनके बेटे अरहान का जन्म 2002 में हुआ था। हालांकि, 2017 में अरबाज और मलाइका ने आपसी सहमति से तलाक लिया। अरबाज और शूरा की शादी 24 दिसंबर 2023 को एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी। शूरा ने इसी साल जून में अपनी प्रेग्नेंसी की पुष्टि की थी।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply