1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

जाह्नवी कपूर शिखर पहाड़िया के साथ अपने रिश्ते के लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। अक्सर उनके को स्टार भी उन्हें शिखर के नाम से छेड़ते रहते हैं। एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक फैन शिखर का नाम लेकर उनसे सवाल पूछता है, जिसे लेकर वो थोड़ी असहज हो जाती हैं। फिर फैन दोनों को एक निकनेम देता है। फैन की तरफ से मिले निकनेम को जाह्नवी बेकार बता खारिज कर देती हैं।
दरअसल, हाल ही में जाह्नवी पिंकविला को इंटरव्यू देने पहुंची थी। उस दौरान वहां उनसे एक फैन फ्यूचर के बारे में पूछता है। जवाब में जाह्नवी कहती हैं- ‘मैं अभी लाइफ में बहुत खुश हूं। मेरे पास मल्टीप्लिकेशन का अभी कोई टाइम नहीं है, ना उनके पास, जिनको आप रेफर कर रहे हैं।’ इस पर फैन पूछता है- ‘नाम लेने में क्या दिक्कत है? उलझन है उसमें?’ जवाब में वो कहती हैं- ‘हेडलाइन बन जाती है ना फिर।’

हाल ही में जाह्नवी बहन अंशुला कपूर के रोका में रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ पहुंची थीं।
एक्ट्रेस की इस जवाब पर फैन कहता है जस्सी। फिर वो उस नाम को एक्सप्लेन करते हुए कहता है जाह्नवी और शिखर। निकनेम सुन जाह्नवी कहती हैं-‘अरे, मुझे यह पसंद नहीं है। जानवर के बारे में क्या ख्याल है?’ फिर आगे कहती हैं- ‘नहीं, लेकिन, अरे यार मैं बहुत ऐसी हो जाती हूं, जब ऐसे सवाल उनके बारे में मुझसे पूछे जाते हैं तो मैं आंसर नहीं दे पाती हूं।’
एक्ट्रेस की वर्क फ्रंट की बात करें तो वो हाल ही में ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में नजर आई हैं। इससे पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘परम सुंदरी‘ में दिखी थीं।