Controversy over the behavior of junior KBC contestant Ishit Bhatt, bhojpuri actress rani chatterji lashed out | जूनियर KBC कंटेस्टेंट इशित भट्ट के बर्ताव पर विवाद: अमिताभ बच्चन से कहा- रूल समझाने मत बैठ जाना, एक्ट्रेस रानी चटर्जी बोलीं- मुझे शर्म आ रही है

Controversy over the behavior of junior KBC contestant Ishit Bhatt, bhojpuri actress rani chatterji lashed out | जूनियर KBC कंटेस्टेंट इशित भट्ट के बर्ताव पर विवाद: अमिताभ बच्चन से कहा- रूल समझाने मत बैठ जाना, एक्ट्रेस रानी चटर्जी बोलीं- मुझे शर्म आ रही है


10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जूनियर केबीसी के कंटेस्टेंट इशित भट्ट अपने बर्ताव से आलोचना का सामना कर रहे हैं। दरअसल, हाल ही में वो अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठे थे। अमिताभ बच्चन उन्हें रूल बताने ही वाले थे कि उन्होंने झट से जवाब दिया कि मुझे रूल पता है, इसलिए अब आप मुझे रूल समझाने मत बैठना। इसके अलावा भी उनके ओवरकॉन्फिडेंस और बात करने के तरीके पर कई लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इनमें भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि क्या यही बच्चों की शिक्षा है।

रानी चटर्जी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से इशित भट्ट पर भड़कते हुए लिखा है, ‘क्या ये शिक्षा है? दुख की बात है कि ये हमारी अगली जनरेशन है। अब मेरे घर के बच्चे बहुत तमीजदार लग रहे हैं मुझे। कर ये रहा है शर्म मुझे आ रही है।’

इशित के सपोर्ट में उतरीं सिंगर

जहां एक तरफ इशित के बर्ताव पर विवाद हो रहा है, वहीं सिंगर चिनमई श्रीपदा उनके सपोर्ट में उतरी हैं। उन्होंने उस ट्वीट का विरोध किया, जिसमें लिखा गया था कि इशित भट्ट वो बच्चा है, जिससे इस वक्त सबसे ज्यादा नफरत की जा रही है। चिनमई श्रीपदा ने इसके जवाब में लिखा- ‘एक एडल्ट व्यक्ति ट्वीट कर रह रहा है कि ये सबसे नापसंद किया जाने वाला बच्चा है। ट्विटर के एडल्ट अक्सर सबसे घटिया, गाली गलौज करने वाले और अभद्र रहे हैं, लेकिन जब बच्चे खांसी की दवा से मर गए, तब इनमें से किसी ने एक शब्द तक नहीं कहा, लेकिन हां, एक बच्चे को निशाना बनाना आसान है। इससे पूरे सोशल मीडिया के इकोसिस्टम की मानसिकता झलकती है। ये पूरा ग्रुप एक एक्साइटेड बच्चे को परेशान करने पर उतारू है, वाकई कितने घटिया बुली बन गए हैं ये सब।’

बताते चलें कि इशित भट्ट 5वीं क्लास के स्टूडेंट हैं, जो गुजरात के गांधीनगर के रहनेवाले हैं। हाल ही में वो जूनियर केबीसी की हॉटसीट पर पहुंचे। उन्होंने बिना ऑप्शन सुने ही सवालों के जवाब देना शुरू कर दिया और अमिताभ बच्चन से रूड बिहेव किया। हालांकि बाल्मिकी रामायण का प्रथम कांड पूछे जाने पर उन्हें ऑप्शन की जरुरत पड़ी। उन्होंने ऑप्शन बी चुना और बड़े ही ओवरकॉन्फिडेंस के साथ कहा- सर, ऑप्शन बी आयोध्या काण्ड को अच्छी तरह लॉक किया जाए। जब उनसे पूछा गया कि क्या लॉक कर दें। इस पर इशित ने कहा, एक नहीं 4 लॉक लगा दो। लेकिन उनका जवाब गलत था। इस प्रश्न का सही उत्तर ऑप्शन ए बाल काण्ड था।

एपिसोड का वीडियो सामने आने के बाद इशित को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply