Huma and Rachit spotted together amid engagement rumours | सगाई की अफवाहों के बीच साथ दिखे हुमा और रचित: फिल्म ‘थामा’ की स्क्रीनिंग में दोनों ने मुस्कुराते हुए पोज दिया

Huma and Rachit spotted together amid engagement rumours | सगाई की अफवाहों के बीच साथ दिखे हुमा और रचित: फिल्म ‘थामा’ की स्क्रीनिंग में दोनों ने मुस्कुराते हुए पोज दिया


10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी शनिवार शाम मुंबई में फिल्म ‘थामा’ की स्क्रीनिंग में पहुंचीं। सगाई की अफवाहों के बीच उनके साथ एक्टर और एक्टिंग कोच रचित सिंह भी नजर आए।

दोनों रेड कार्पेट पर हाथों में हाथ डालकर पहुंचे और पैपराजी को मुस्कुराते हुए पोज दिए। इवेंट के वीडियो सामने आने के बाद फैंस ने उनकी केमिस्ट्री की जमकर तारीफ की।

गौरतलब है कि पिछले महीने खबर आई थी कि हुमा और रचित ने कथित तौर पर सगाई कर ली है। खबरें तब और बढ़ीं जब सिंगर आकासा सिंह ने इंस्टाग्राम पर दोनों की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “हुमा, तुम्हारे इस छोटे से स्वर्ग जैसे पल के लिए बधाई। बहुत शानदार रात रही।”

हालांकि हुमा ने सगाई की खबर की कभी पुष्टि नहीं की। उन्होंने कुछ समय बाद साउथ कोरिया से इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “सबको शांत रहना चाहिए और अपने काम पर ध्यान देना चाहिए।”

अब ‘थामा’ की स्क्रीनिंग में रचित के साथ उनकी मौजूदगी से फिर से सगाई की चर्चा तेज हो गई है। फैंस यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या दोनों शादी की तैयारी में हैं।

रचित एक मशहूर एक्टिंग कोच हैं और कई बार हुमा के साथ खास मौकों पर नजर आ चुके हैं। वे इस साल टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म ‘बयान’ की स्क्रीनिंग पर भी उनके साथ थे। जून 2024 में वे सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी में भी शामिल हुए थे।

हुमा पहले डायरेक्टर मुदस्सर अज़ज के साथ रिलेशनशिप में थीं, जिन्होंने उन्हें फिल्म ‘डबल एक्सएल’ में डायरेक्ट किया था। दोनों ने 2022 में अलग होने का फैसला लिया था।

जल्द ही हुमा वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम सीज़न 3’ में ‘मीना’ उर्फ ‘बड़ी दीदी’ के रोल में नजर आएंगी। यह शो 13 नवंबर 2025 को रिलीज होगा।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply