42 वर्षीय भारतीय दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास (Amit Mishra Retirement) ले लिया है. उन्होंने साल 2024 से ही कोई प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट मैच नहीं खेला है, आखिरकार 4 सितंबर 2025 के दिन उन्होंने अपने क्रिकेट करियर को विराम दिया. उन्होंने 42 की उम्र में रिटायरमेंट ली है, लेकिन एक समय था जब उन्होंने एज-ग्रुप क्रिकेट के दिनों में उम्र में फ्रॉड किया था. उन्होंने खुद ये बात स्वीकारी थी.
किया था एज फ्रॉड
यह उन दिनों की बात है जब अमित मिश्रा एज-ग्रुप क्रिकेट में नाम कमा रहे थे. मिश्रा इस बात से अनजान थे कि उनकी उम्र में बदलाव किया जा चुका है. उन्होंने इस सबकी जिम्मेदारी अपने कोच पर डाल दी थी. उन्होंने एक फेमस यूट्यूबर को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके कोच ने उन्हें उम्र कम करने की सलाह दी थी.
अमित मिश्रा ने खुद बताते हुए कहा था कि, “मैं बताना चाहता हूं कि मेरी उम्र में एक साल का फर्क है और मेरे कोच ने ऐसा करने में मदद की थी. मुझे इस बारे में पता भी नहीं था. कोच ने मेरे घर फोन लगाकर एक और साल का समय मांगा. वो काफी भावुक किस्सा था. मैं चौंक उठा और पूछा, ऐसा कैसे होगा? उन्होंने कहा, ‘आज से तुम एक साल छोटे हो. अब तुम्हारे पास 2 साल बचे हैं.’ मैंने भी हामी भर दी.”
रोहित शर्मा को भी नहीं हुआ विश्वास
उसी समय IPL 2025 का एक वीडियो वायरल हो चला, जिसमें रोहित शर्मा, अमित मिश्रा से पूछ रहे थे कि उनकी उम्र कितनी है. मिश्रा ने बताया कि उनकी उम्र 41 है, लेकिन रोहित शर्मा विश्वास नहीं कर पा रहे थे कि मिश्रा उनसे सिर्फ 3 साल सीनियर हैं. इस पर सफाई देते हुए मिश्रा ने बताया था कि उनका डेब्यू कम उम्र में ही हो गया था.
अमित मिश्रा का करियर
अमित मिश्रा ने साल 2003 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया था. उन्होंने 22 टेस्ट मैचों में 76 विकेट लिए. 36 वनडे मैचों में 64 विकेट और 10 मैचों के टी20 करियर में 16 विकेट चटकाए थे. उन्होंने टेस्ट में 648 रन भी बनाए हैं, जिनमें चार फिफ्टी भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: