‘Nagma became insecure after coming out of Bigg Boss’ | ‘बिग बॉस से बाहर आने के बाद इनसिक्योर हुईं नगमा’: बोलीं- तान्या अवेज पर डोरे न डाले, अमाल के बिजनेस वाले बयान पर भी रिएक्शन

‘Nagma became insecure after coming out of Bigg Boss’ | ‘बिग बॉस से बाहर आने के बाद इनसिक्योर हुईं नगमा’: बोलीं- तान्या अवेज पर डोरे न डाले, अमाल के बिजनेस वाले बयान पर भी रिएक्शन


6 मिनट पहलेलेखक: वर्षा राय

  • कॉपी लिंक

बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया स्टार नगमा मिराज हाल ही में शो से एविक्ट हो गईं। शो में उनके बॉयफ्रेंड अवेज दरबार के साथ उनकी लव स्टोरी को लेकर दर्शकों के बीच काफी चर्चाएं रहीं। कुछ लोग इसे फेक कह रहे हैं, तो कुछ इसे सिर्फ एक गेम प्लान मान रहे हैं। लेकिन इस एक्सक्लूसिव बातचीत में नगमा ने सब कुछ साफ कर दिया। उनका रिश्ता, उनका गेम, घर के कंटेस्टेंट्स को लेकर राय, बाहर की दुनिया से मिला रिएक्शन और अब आगे का उनका प्लान। दैनिक भास्कर से हुई इस खास बातचीत में नगमा ने बिना किसी लाग-लपेट के अपने मन की पूरी बात कही…

सवाल- आपको क्या लगता है कि बिग बॉस के घर से आपका एविक्शन इतनी जल्दी क्यों हुआ?

नगमा मिराज- मेरे एविक्शन की सबसे बड़ी वजह मेरी तबीयत रही। जब मैं बिग बॉस के घर में थी, तब मेरी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी। मुझे कुछ दवाइयां लेनी पड़ रही थीं जिनकी वजह से मुझे पूरे दिन भारीपन और नींद महसूस होती थी। इस वजह से मैं गेम में अपनी पूरी एनर्जी नहीं दे पाई और शायद यही वजह बनी कि मुझे बाहर होना पड़ा। मैं अब भी पूरी तरह ठीक नहीं हूं, लेकिन जो कुछ भी सीखा और अनुभव किया, वो मेरे जीवन का हिस्सा बन चुका है।

एक-दूसरे को 10 साल से जानते हैं नगमा और अवेज, जल्द करने वाले हैं शादी

एक-दूसरे को 10 साल से जानते हैं नगमा और अवेज, जल्द करने वाले हैं शादी

सवाल- क्या बिग बॉस के घर में अवेज दरबार के साथ दिखाया गया प्यार सिर्फ एक गेम स्ट्रैटेजी थी?

नगमा मिराज- नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं है। अगर ये प्यार फेक होता, तो अवेज दरबार पूरे देश के सामने मुझे प्रपोज नहीं करते। हम दोनों शो में आने से पहले ही एक सीरियस रिलेशनशिप में थे और हमारे परिवार तक को हमारी रिलेशनशिप की जानकारी थी। हम शादी की भी प्लानिंग कर रहे थे और बहुत जल्द आप सबको इसकी अनाउंसमेंट भी मिल जाएगी। अगर ये सिर्फ कोई गेम की स्ट्रैटजी होती, तो मैं बिग बॉस के घर में इतने इमोशंस के साथ कभी नहीं जुड़ती।

सवाल- क्या यह सच है कि बिग बॉस से पहले आपके और अवेज दरबार के रिश्ते में दरारें आ चुकी थीं?

नगमा मिराज- हां, ये बात सही है कि हम दोनों एक-दूसरे को करीब 10 सालों से जानते हैं, लेकिन ये रिश्ता हमेशा एक जैसा नहीं रहा। कभी हमारी बातचीत बंद हो जाती थी, तो कभी फिर से शुरू हो जाती थी। हमने अपने रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन यही हर सच्चे रिश्ते की पहचान होती है। हमने उन सब मुश्किलों को पार किया और आज हम पूरी तरह से एक-दूसरे के लिए कमिटेड हैं।

सवाल- बिग बॉस के घर में जाने से पहले और अब, आप अपने अंदर कितना बदलाव महसूस करती हैं?

नगमा मिराज- बिग बॉस के घर का अनुभव मेरे लिए बहुत गहरा और भावनात्मक था। मैं वहां सिर्फ 22 दिन रही, लेकिन हर दिन ने मुझे कुछ न कुछ नया सिखाया। घर के अंदर रहकर मैंने जाना कि सिर्फ दिल से नहीं, दिमाग से भी सोचने की जरूरत होती है। मैं बहुत जल्दी लोगों पर भरोसा कर बैठी, और शायद ये मेरे गेम के लिए नुकसानदायक रहा। अब बाहर आकर सोचती हूं कि कई बार मुझे खुद के लिए आवाज उठानी चाहिए थी, जो मैंने नहीं की।

अमाल के बिजनेस वाले कमेंट पर भड़की नगमा, कहा – 'मुझे बुरा लगा'

अमाल के बिजनेस वाले कमेंट पर भड़की नगमा, कहा – ‘मुझे बुरा लगा’

सवाल- बिग बॉस का ऐसा कौन-सा कंटेस्टेंट है, जिससे आप अवेज दरबार को सावधान रहने की सलाह देंगे?

नगमा मिराज- मैं चाहूंगी कि अवेज दरबार अमाल मलिक से थोड़ी दूरी बनाकर रखें। शो के पहले हफ्ते में अमाल ने कहा था, “हम उनसे इसलिए पंगा नहीं लेते क्योंकि वो हमें बिजनेस देते हैं।” यह सुनकर मैं चौंक गई थी। मुझे नहीं लगा था कि दोस्ती या प्रोफेशनल रिलेशनशिप को इस तरह से शो में इस्तेमाल किया जाएगा। अगर मैं दोबारा बिग बॉस के घर में गई, तो मैं साफ तौर पर अवेज को कहूंगी कि अपनी पर्सनल बातें अमाल से साझा न करें।

सवाल- बिग बॉस के कंटेस्टेंट बशीर ने आपके और अवेज के रिश्ते को गेम बताया, उस पर आपका क्या कहना है?

नगमा मिराज- बशीर ने कहा कि अवेज मेरे पीछे-पीछे घूमते हैं, लेकिन उस समय मैं खुद बीमार थी। ऐसे में अवेज मेरे लिए गेम क्यों खेलते? उन्होंने मेरी केयर की और हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। अवेज ने उसे जवाब भी दिया था कि “तू भी नेहल और फरहाना के साथ ऐसे ही घूमता है।” किसी भी रिश्ते को गेम कहना बहुत आसान है, लेकिन उसकी गहराई को समझना मुश्किल होता है। बशीर खुद भी बहुत सेफ गेम खेलते हैं, ये बात फराह मैम ने भी कही थी।

नगमा ने अवेज को बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने की दी शुभकामनाएं

नगमा ने अवेज को बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने की दी शुभकामनाएं

सवाल- क्या सोशल मीडिया पर अवेज दरबार के दूसरे लड़कियों को मैसेज भेजने की बातें आपको परेशान करती हैं?

नगमा मिराज- नहीं, मुझे उस पर कोई शक नहीं होता। हमारा रिश्ता बहुत ही ट्रांसपेरेंट है। बिग बॉस में जाने से पहले ही हमने यह तय कर लिया था कि हम शादी करना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर क्या लिखा जा रहा है, उस पर ध्यान देना मैंने छोड़ दिया है। मुझे सिर्फ अपने रिश्ते पर भरोसा है और हम दोनों एक-दूसरे के लिए पूरी तरह से क्लियर हैं।

सवाल- क्या बिग बॉस के घर में हुआ अवेज दरबार का प्रपोजल आपके लिए खास था या आप अब भी किसी ग्रैंड प्रपोजल का इंतजार कर रही हैं?

नगमा मिराज- जब अवेज ने मुझे प्रपोज किया, तो मैंने हंसते हुए पूछा, “क्या ये ही प्रपोजल था?” तब उन्होंने कहा, “नहीं, बाहर जाकर ग्रैंड प्रपोजल करूंगा।” उन्हें डर था कि वो एविक्ट हो सकते हैं, इसलिए उन्होंने अपने जज्बात वहीं जाहिर कर दिए। उन्होंने मेरे लिए गाना भी लिखा था। वो पल बेहद खास था, लेकिन मैं अब भी उस ड्रीम प्रपोजल का इंतजार कर रही हूं, जिसमें मैं भी तैयार रहूं और मुझे एक प्यारा सा सरप्राइज मिले।

सवाल- क्या बिग बॉस के घर से आपकी विदाई के बाद अवेज दरबार का गेम और स्ट्रॉन्ग होगा या वो टूट सकते हैं?

नगमा मिराज- जब मैं जा रही थी, तो मैंने अवेज से कहा था कि अब तुम सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि मेरी तरफ से भी गेम खेल रहे हो। अब तुम पर हमारी दोनों की उम्मीदें हैं। मैंने कहा, “तू अच्छा खेल, मैं बाहर शादी की तैयारी करूंगी।” मुझे पूरा भरोसा है कि वो टूटेगा नहीं, बल्कि और भी स्ट्रॉन्ग बनकर उभरेगा।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply