Dhanashree Verma breaks silence on alimony claims | एलीमनी के दावों पर धनश्री वर्मा ने तोड़ी चुप्पी: कहा- ‘बुरा लगता है, कुछ भी सच नहीं है’; शो में अरबाज को लेकर हुईं इमोशनल

Dhanashree Verma breaks silence on alimony claims | एलीमनी के दावों पर धनश्री वर्मा ने तोड़ी चुप्पी: कहा- ‘बुरा लगता है, कुछ भी सच नहीं है’; शो में अरबाज को लेकर हुईं इमोशनल


25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरियोग्राफर और कंटेंट क्रिएटर धनश्री वर्मा इन दिनों रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रही हैं। शो के दौरान धनश्री ने युजवेंद्र चहल से एलीमोनी लेने के दावों पर चुप्पी तोड़ी है।

हाल ही शो में जब आदित्य नारायण ने धनश्री से पूछा कि उनके तलाक को कितना समय हो गया है, तो उन्होंने कहा, “ऑफिशियल तौर पर लगभग एक साल हो गया है।”

इसके बाद कुब्रा सैत ने कहा कि उनका तलाक काफी जल्दी हो गया। इस पर वर्मा ने कहा, “ये जल्दी इसलिए हुआ क्योंकि ये आपसी सहमति से था। इसलिए जब लोग एलिमनी की बात करते हैं, तो ये गलत है। सिर्फ इसलिए कि मैं चुप हूं, लोग कुछ भी कहते रहेंगे? मेरे पेरेंट्स ने सिखाया है कि उसी को सफाई दो जो मायने रखता है। जिन्हें जानते भी नहीं, उन्हें समझाने में क्यों वक्त खराब करना?”

वहीं, नयनदीप रक्षित ने उनसे पूछा कि जब उन पर एलिमनी की बातें हो रही थीं तो क्या कभी लगा कि कुछ कहना चाहिए? इस पर धनश्री ने कहा, “आखिरकार जब ऐसा होता है तो आपको बुरा लगता है। इसकी जरूरत नहीं थी। इनमें से कुछ भी सच नहीं है। मुझे सबसे बुरा ये लगा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया? लेकिन ठीक है, मैं हमेशा उनकी रिस्पेक्ट करूंगी। यही मेरी सोच है। अब मुझे नहीं लगता कि मैं किसी को डेट कर सकती हूं।”

शो 'राइज एंड फॉल' अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं। इसमें धनश्री वर्मा के अलावा किकू शारदा, अर्जुन बिजलानी, कुब्रा सैत और कई अन्य शामिल हैं।

शो ‘राइज एंड फॉल’ अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं। इसमें धनश्री वर्मा के अलावा किकू शारदा, अर्जुन बिजलानी, कुब्रा सैत और कई अन्य शामिल हैं।

बता दें कि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा से शादी की दिसंबर 2020 में हुई। वहीं, जून 2022 में दोनों अलग हो गए और मार्च 2025 दोनों का तलाक औपचारिक रूप से हुआ। वहीं, ऐसी खबरें आई थीं कि धनश्री ने 60 करोड़ रुपए की एलिमनी मांगी थी, जिसे उनके परिवार ने एक आधिकारिक बयान में खारिज कर दिया था।

अरबाज पटेल के साथ धनश्री का खास बॉन्ड दिख रहा है

बता दें कि राइज एंड फॉल की शुरुआत से ही आदित्य नारायण, अरबाज पटेल और धनश्री वर्मा ने एक ग्रुप बना लिया था। पवन सिंह भी इसमें शामिल थे, लेकिन अब वे शो का हिस्सा नहीं हैं। पवन के जाने के बाद धनश्री और अरबाज की नजदीकियां बढ़ती दिखाई दे रही हैं।

एक एपिसोड में धनश्री ने अरबाज से कहा, “आपने मेरे लिए मुश्किल कर दी है। मैं तो विलेन की दोस्त हूं।” इस पर अरबाज ने जवाब दिया, “मैं विलेन नहीं, हीरो हूं।”

धनश्री ने कहा, “अगर हीरो बनना है तो मेरी बातें सुननी पड़ेंगी।” जिस पर अरबाज ने कहा, “हीरो भी मैं हूं और विलेन भी। तुम हीरोइन बनना चाहोगी?” इस पर धनश्री हंस पड़ीं।

फिर अरबाज ने कहा, “यही तो मसला है। पूरी फिल्म में हीरोइन तो विलेन के साथ ही रहती है।”

अरबाज के पेंटहाउस छोड़ते वक्त धनश्री भावुक हो गईं

वहीं, हाल ही में जब अरबाज पेंटहाउस छोड़कर बेसमेंट में वर्कर्स के साथ गए तो इस दौरान धनश्री रोती हुई नजर आईं।

पेंटहाउस छोड़ने से पहले अरबाज ने धनश्री को मैसेज दिया। उन्होंने कहा, “मैं अब जा रहा हूं। प्लीज अपना ख्याल रखना धनश्री। लोग कहा करते थे कि तुम्हारे सारे फैसले मुझसे प्रभावित होते हैं। अब तुम अपना इंडिविजुअल गेम खेल सकती हो। प्लीज खुद का ख्याल रखना।”

अरबाज के जाने के बाद धनश्री आंसू पोंछती हुई दिखीं। उन्होंने कहा, “मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मेरा दोस्त अब लिफ्ट से नीचे वर्कर्स के पास जा रहा है। जब उसने मुझसे कहा कि अपना ख्याल रखना, तो मैं इमोशनल हो गई।”

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply