16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एक अवॉर्ड शो में सलमान खान और सिंगर अरिजीत सिंह के बीच अनबन हो गई थी, जिसके बाद दोनों का झगड़ा सुर्खियों में आ गया था। इसके बाद सलमान खान की फिल्म सुल्तान से अरिजीत का गाना हटा दिया गया, जिससे विवाद और बढ़ गया। हालांकि सालों बाद अब सलमान और अरिजीत के बीच सुलह हो चुकी है। सलमान ने खुद इस बात का खुलासा किया और साथ ही गलती मानते हुए कहा कि उनकी तरफ से ही मामले में गलतफहमी हो गई थी।
हाल ही में बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में कॉमेडियन रवि गुप्ता बतौर होस्ट पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सलमान से कहा कि उन्हें यहां आने में डर लग रहा था क्योंकि उनकी शक्ल अरिजीत सिंह से काफी मिलती है। इस पर सलमान हंस पड़े और कहा, अरिजीत और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं, वो मिसअंडरस्टैंडिग थी और वो गलतफहमी मेरी साइड से हुई थी।

आगे सलमान ने कहा, उसने मेरे लिए गाने भी किए हैं। अभी टाइगर में किया है और आगे गलवान (फिल्म) में भी कर रहा है।
पढ़िए क्या है पूरा विवाद?
साल 2014 के गिल्ड अवॉर्ड में सिंगर अरिजीत सिंह गाने तुम ही हो के लिए अवॉर्ड लेने पहुंचे। इस समय सलमान खान और रितेश देशमुख स्टेज पर मौजूद थे, जो लगातार सिंगर से मजाक कर रहे थे। मंच पर आकर अरिजीत ने कहा, आप लोगों ने सुला दिया। इस पर सलमान ने कहा था, इसमें हमारा कोई दोष नहीं है, ऐसे गाने (तुम ही हो) बजते रहेंगे तो ऑडियंस सोएगी ही।

अरिजीत बिना जवाब दिए स्टेज से उतर गए, लेकिन उनके बाद इसी गाने तुम ही हो के लिए बेस्ट लिरिक्स का अवॉर्ड लेने पहुंचे मिथून ने अरिजीत की बेइज्जती का जवाब दिया। उन्होंने कहा, तुम ही हो गाने ने लोगों को सुलाया नहीं, जगाया है।
इस पर सलमान ने फिर मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, अरे आपके सिंगर सोते-सोते आए हैं। जवाब में मिथुन ने कहा, अरिजीत ने बहुत सब्र से गाया है और ये सब्र म्यूजिक इंडस्ट्री की जरुरत है।
पहले तो सलमान मिथून की पैंट पर चिपका हुआ एक कागज का टुकड़ा निकालते हैं और उनका भी मजाक बनाते हैं। इस पर मिथून ने जवाब दिया, आप 6 घंटे बैठाकर रखते हो, इसलिए ये होता है।
उनकी बात पर सलमान हंसते-हंसते रुक जाते हैं और फिर गुस्से में चिल्लाकर कहते हैं, हो गया तुम्हारा अब निकलो। इस पर मिथून ने कहा था- मैं नहीं डरा। दोनों के बीच अनबन देख हर कोई सीरियस हो गया था।
इस अनबन के समय अरिजीत सिंह ने सलमान खान की फिल्म सुल्तान के लिए गाना गाया था, लेकिन कुछ दिनों बाद ही फिल्म से उनका गाना हटा दिया गया। खबर मिलने के बाद अरिजीत सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सलमान से माफी मांगी और वितनी की कि उनका गाना फिल्म से न हटाया जाए। हालांकि माफी का कोई असर नहीं हुआ।
